Jamia Protest पर बोली Delhi Police- बाहर के लोग थे शामिल, अफवाहों से बचें |वनइंडिया हिंदी

2019-12-16 246

The Delhi Police held a press conference on Sunday's violent demonstration in protest against the Citizenship Amendment Act. During this time, the police gave information about the whole incident and said that no firing has been done on behalf of the police in the violence. Delhi Police spokesperson M.S. Randhawa said in the press conference that the action took place because the protesters had pushed with the police.

नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में रविवार को हुए हिंसक प्रदर्शन पर दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पुलिस ने इस दौरान पूरी घटना की जानकारी दी और कहा कि हिंसा में पुलिस की तरफ से फायरिंग नहीं की गई है. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एम. एस. रंधावा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की थी इसलिए एक्शन हुआ था.